नमस्कार, क्या आपने महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया है ? क्या अब आप MGSU Exam Form 2024 (महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी एग्जाम फॉर्म) के बारे में जानकारी ढूंढ रहे है ?
तो चिंता मत करें इस पोस्ट में हम आपको MGSU Exam Form, MGSU Exam Form 2024 Fees, MGSU Exam Form 2024 Last Date इन सब के बारे में पूरी जानकारी देंगे। तो चलिए शुरू करते है –
Contents
MGSU Exam Form 2024 Notification
साथियों जैसा कि आप सभी को पता है कि प्रतिवर्ष नवंबर और दिसंबर माह में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा MGSU Exam Form जारी किए जाते हैं। जो छात्र बीकानेर विश्वविद्यालय में प्रवेश ले चुके हैं उनके लिए इस वर्ष भी Exam Form 2024 जारी हो चुके हैं।
मित्रों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 15 नवंबर से Maharaja Ganga Singh University Exam Form 2024 प्रारंभ हो चुके है। जिन छात्र और छात्राओं ने बीकानेर विश्वविद्यालय में एडमिशन लिया है वह Bikaner University Exam Form 2024 भरे बिना परीक्षा नहीं दे पाएंगे, इसलिए आप सभी शीघ्र ही अपना Exam Form 2024 भर दे ताकि 2024 के अप्रैल – मई में होने वाली वार्षिक परीक्षा से आप वंचित न रह पाए ।
MGSU Exam Form 2024
Name | MGSU Annual Exam Form |
Class | BA, BSC, BCOM, B.ED, MA, MSC, MCOM |
Type | University Exam Form |
Apply | Online |
Date | 16-11-2023 to 04-12-2023 |
MGSU Exam Form 2024 Fees
मित्रो mgsu exam form fees अलग अलग संकायों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है।
BA/BSC/BCOM के लिए फीस –
- प्रथम वर्ष – 600 रूपए नियमित और 900 रुपए प्राइवेट विधार्थी
- द्वितीय वर्ष – 900 रूपए नियमित और 1250 रुपए प्राइवेट विधार्थी
- तृतीय वर्ष – 1000 रूपए नियमित और 1350 रुपए प्राइवेट विधार्थी
MA/MCOM के लिए फीस –
- प्रथम वर्ष – 950 रूपए नियमित और 1400 रुपए प्राइवेट विधार्थी
- द्वितीय वर्ष – 1050 रूपए नियमित और 1500 रुपए प्राइवेट विधार्थी
यहां नीचे दिए गए फोटो में आप अपनी फीस देख सकते हैं –
MGSU Exam Form 2024 Last Date
बीकानेर विश्वविद्यालय द्वारा MGSU Exam Form 2024 Last Date 4 दिसंबर 2023 निश्चित की गई है। इसके अलावा 100 रुपए लेट फीस पर 5 दिसंबर से 10 दिसंबर 2023 तक और डबल लेट फीस पर 11 दिसंबर से 14 दिसंबर 2023 तक भी आवेदन कर सकते हैं।
पहले नीचे दिए गए फोटो के अनुसार अंतिम तिथि 28 नवंबर निर्धारित की गई थी परंतु आज ही एमजीएसयू एग्जाम फॉर्म 2024 भरने की अंतिम तिथि, सामान्य फीस के लिए 4 दिसंबर 2023 तक बढ़ा दी गई है।
अगर आप MGS University Exam Form 2024 भरवाना चाहते हैं तो 4 दिसंबर से पहले अपना फार्म भरवा ले जिससे आपको अतिरिक्त पैसों का भुगतान नहीं करना पड़ेगा।
यहां नीचे दिए गए फोटो में आप अपनी कक्षा के हिसाब से MGSU Exam Form Last Date देख सकते हैं –
MGSU Exam Form
BA, BSC, BCOM – 1st, 2nd, 3rd year (Regular & private) | Click here |
MA, MSC, MCOM – Prev & Final year (Regular & private) | Click here |
MGSU Exam Form 2024 Online Apply
दोस्तों आप घर बैठे अपने मोबाइल से भी Exam Form के लिए अप्लाई कर सकते है। MGSU Exam Form 2024 भरने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें –
- सबसे पहले महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर की आधिकारिक वेबसाइट mgsu पर जाएं या ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद Exam Form 2024 पर क्लिक करें ।
- अब आप अपनी कक्षा और अपने वर्ग का चयन करें।
- अपने पिछले वर्ष का रोल नंबर डालें और next पर क्लिक करें।
- अपनी सामान्य जानकारी ध्यान से भरे और उसके बाद अपनी फीस का भुगतान करें।
- जैसे ही आपका MGSU Exam Form भर जाएगा तो आपको sms द्वारा सूचना दे दी जाएगी।
FAQS
MGSU Exam Form 2024 ?
महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर में प्रवेश लेने के बाद सभी विद्यार्थीयो को Exam Form भरना अनिवार्य होता है अन्यथा विद्यार्थी बीकानेर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली वार्षिक परीक्षा में भाग नहीं ले सकते हैं।
MGSU Exam Form 2024 Fees ?
बीकानेर यूनिवर्सिटी ने Exam Form Fees इस प्रकार निर्धारित की है (BA/BSC/BCOM) –
Part 1st – 600 रुपए Regular छात्र और 900 रुपए private छात्र ।
Part 2nd – 900 रुपए regular छात्र और 1250 रुपए private छात्र ।
Part 3rd – 1000 रुपए regular और 1350 रुपए private विधार्थी। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
MGSU Exam Form 2024 Last Date ?
Maharaja Ganga Singh University ने MGSU Exam Form Last Date 16-11-2023 से 4-12-2023 (सामान्य फीस) घोषित की है।
MGSU Exam Form Late Fees ?
बीकानेर विश्वविद्यालय द्वारा MGSU Exam Form Late Fees 5-12-2023 से 10-12-2023 तक 100 रुपए और इसके बाद 10-12-2023 से 14-12-2023 तक double लेट फीस निर्धारित की गई है।
MGSU EXAM FORM 2024 Notification ?
Maharaja Ganga Singh University, Bikaner has announced annual exam form 2024. Students can apply for exam form from 16th November 2023 to 4 December 2023 at normal fees.
निष्कर्ष
साथियों इस लेख में हमने आपको MGSU Exam Form 2024, MGSU Exam Form 2024 Last Date और MGSU Exam Form 2024 Fees के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।
आशा है कि आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट है, अगर अभी भी आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।
महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारीयो के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करना ना भूले ।
राम राम 🕉️🇮🇳
अपने दोस्तो/सहपाठियों के साथ इस पोस्ट को WhatsApp, Facebook पर शेयर करें ⬇️
फाइनल इयर में फेल स्टूडेंट्स को दुबारा फाइनल का फार्म भरते समय क्या पिछले फाइनल इयर की फैल वाली मार्कशीट लगानी पड़ेगी
हां, पुरानी मार्कशीट लगानी पड़ती है ।