नमस्कार साथियों, स्वामी दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर द्वारा सभी कक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए गए हैं । MDSU Result जारी करने के बाद अब MDSU Revaluation Form 2023 भरने शुरू हो चुके है, क्या आप MDSU Rechecking Form भरना चाहते है ?
तो इस पोस्ट में हम आपको MDSU Rechecking Form 2023, MDSU Revaluation Form 2023 Last Date, MDSU Revaluation Form 2023 Fees के बारे में पूरी जानकारी देंगे इसलिए पूरे पोस्ट को ध्यान से पढ़िए –
Contents
- 1 MDSU Revaluation Form 2023
- 2 MDSU Revaluation Form 2023 Last Date
- 3 MDSU Revaluation form 2023 Fees
- 4 MDSU Retotaling form 2023
- 5 MDSU Revaluation Form Links
- 6 MDSU Rechecking form 2023 apply कैसे करें ?
- 7 MDSU Retotaling form 2023 apply कैसे करें ?
- 8 MDSU Revaluation Form Challan status
- 9 MDSU Revaluation Result 2023
- 10 FAQS about MDSU Revaluation
- 11 अंतिम शब्द
MDSU Revaluation Form 2023
MDSU Result 2023 आने के बाद जो अभ्यर्थी अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं है तो ऐसे अभ्यर्थी यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा करवाकर अपनी कॉपी की पुनः जाँच करवा सकते है।
इच्छुक छात्र अपना फॉर्म अपने मोबाइल/लैपटॉप से या ईमित्र के माध्यम से भर सकते है। फॉर्म भरने की पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में दी गई है तो आप इस लेख को आराम से पढ़िए जिससे आपको बाद में कोई परेशानी ना हो ।
MDSU Revaluation Form 2023 Last Date
विद्यार्थियों अगर आपने महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी अजमेर के द्वारा BA, BSC, BCOM, MA, MSC, MCOM के एग्जाम दिए है तो आप अपना रिचेकिंग फॉर्म भरवा सकते है।
सामान्यत Revaluation फॉर्म रिजल्ट जारी होने के 15 दिन के अंदर अंदर भरे जाते है। इसलिए इन बातो का ध्यान रखे, और प्रयास करे की MDSU Revaluation form last date से 3- 4 दिन पहले ही अपना Revaluation form भरवा देवें क्योंकि कई बार अंतिम दिनों में वेबसाइट ठीक से काम नही करती, ज्यादा ट्रैफिक के कारण वेबसाइट बंद होने लगती है ।
अलग अलग कक्षाओं के लिए MDSU Rechecking form last date 24 जुलाई से 21 अगस्त के बीच निर्धारित की गई है । आप अपनी कक्षा के अनुसार अपने रिवेलुएशन फॉर्म की अंतिम तिथि चेक कर सकते हैं । लिंक इस पोस्ट में नीचे दिया गया है।
MDSU Revaluation form 2023 Fees
वर्ष 2023 के लिए mdsu revaluation form fees प्रत्येक विषय के लिए 300 रूपए निर्धारित की गई है। आपके चिन्हित विषयो की संख्या के अनुसार कुल फीस बढ़ सकती है ।
सभी कक्षाओं के लिए mdsu rechecking fees समान 300 रूपए रखी गई है । अभ्यर्थी को फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा करनी होगी। ऑफलाइन माध्यम फॉर्म यूनिवर्सिटी द्वारा स्वीकार नहीं होंगे।
अगर छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी हो रही है तो वह यूनिवर्सिटी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर वहां पर दिए गए नंबर से संपर्क करके सहायता ले सकते हैं ।
MDSU Retotaling form 2023
बहुत सारे छात्रों को समझ नहीं आता कि Retotaling और Revaluation में क्या अंतर होता है।
दोस्तो Retotaling मैं केवल आपके परीक्षा अंकों का जोड़ पुनः किया जाता है, यदि अंक जोड़ते समय कोई गलती हो जाती है तो उसमे सुधार किया जाता है जबकि Retotaling मैं आपकी पूरी कॉपी की पुनः जांच की जाती है
आप अपनी संतुष्टि के हिसाब से देख सकते हैं कि आपको रिटोटलिंग का फार्म भरवाना है या रीवैल्यूएशन का फार्म भरवाना है ।
सभी छात्रों के लिए MDSU Retotaling form fees 150 रुपए प्रति विषय निर्धारित किए गए हैं।
MDSU Revaluation Form Links
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप MDS University Revaluation form और Retotaling form भर सकते हैं ।
MDSU Retotaling form | Click here |
MDSU Revaluation form | Click here |
MDSU official website | Click here |
MDS University Name Wise – MDSU Result 2023
MDSU Rechecking form 2023 apply कैसे करें ?
मित्रो MDSU Revaluation form 2023 भरना बहुत आसान है आप अपने मोबाइल से भी अपना फॉर्म भर सकते हैं यहां पर कुछ टिप्स दिए गए हैं आप इन स्टेप्स को फॉलो करें –
स्टेप 1
सबसे पहले आप महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर की MDSU वेबसाइट पर जाएं
स्टेप 2
अब यहां पर आपको बाई तरफ सबसे ऊपर Student Panel दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
स्टेप 3
इसके बाद revaluation 2023 को open करें
स्टेप 4
अब आपको यहां पर दो ऑप्शन दिखाई देंगे apply for Revaluation और apply for Retotaling आप अपनी इच्छा के अनुसार जो भी भरवाना चाहते हैं उस पर क्लिक करें
Step 5
जैसे ही आप अपना कोर्स UG/PG सिलेक्ट करें और तत्पश्चात अपना सब्जेक्ट सेलेक्ट करें ARTS/B.SC/B.COM उसके बाद आपकी कक्षा का चयन करें और Apply for Revaluation पर क्लिक करें
स्टेप 6
अब आपको अपना रोल नंबर डालना है, अगर आपको आपका रोल नंबर याद नहीं है तो चिंता मत करें आप यहां से अपना रोल नंबर देख सकते हैं – MDSU Roll Number Check
स्टेप 7
जैसे ही आप अपना रोल नंबर डालकर प्रोसीड पर क्लिक करेंगे आपके सामने पूरी जानकारी खुल जाएगी आप जिस विषय में अपना MDSU Rechecking form भरवाना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें और प्रोसीड पर क्लिक करें
अपने विषय का चुनाव करते समय इस बात का ध्यान रखें – यह आवश्यक नहीं है कि आपके नंबर बढ़कर ही आए हो सकता है आपके नंबर घटकर भी आ जाएं इसलिए सोच समझकर ही अपने विषय का चयन करें
स्टेप 8
स्टेप 7 पूरा करने के बाद अब आपसे सामान्य जानकारी जैसे आप का पता, पिन कोड, मोबाइल नंबर, आदि मांगे जाएंगे इन्हें ध्यान पूर्वक भरे क्योंकि आप की मार्कशीट आपके घर पर आएगी इसलिए अपना एड्रेस, मोबाइल नंबर अच्छे से भरे और proceed को टच करें
स्टेप 9
अब आपके सामने पेमेंट इनवॉइस ओपन होगा इसमें पुणे जांच कर ले अगर आपके फोन में कोई गलती हो रही है तो बैंक जाकर उस गलती को सुधारें अन्यथा फॉर्म सही भरे जाने पर Make Payment पर क्लिक करें
स्टेप 10
स्टेफनी पूरा करने के बाद आपके सामने Transaction Details दखाई जाएगी, एक बार पुनः जांच कर ले की आपने सब सही भरा है और proceed को क्लिक करें
स्टेप 11
यहां पर आप दो तरीके से अपना चालान भर सकते हैं अपने एटीएम कार्ड के द्वारा और अपनी नेट बैंकिंग के द्वारा आपको जो माध्यम ठीक लगे उसी माध्यम से अपना चालान भरे और चालान भरने के बाद अपने फॉर्म का प्रिंट निकालना या PDF, स्क्रीनशॉट लेना ना भूलें
बहुत बार छात्र अपने फार्म का प्रिंट लेना भूल जाते हैं जिससे उन्हें बाद में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है इसलिए इस बात का ध्यान रखें
MDSU Retotaling form 2023 apply कैसे करें ?
छात्रों अगर आपको केवल अपने अंको का जोड़ पुणे करवाना है तो आप MDSU Retotaling form भरें इसकी फीस भी MDSU Revaluation form से आधी होती है ।
दोस्तो MDSU Retotaling form भरने की जानकारी निम्न है –
स्टेप 1
सबसे पहले महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर की वेबसाइट MDSU पर जाएं
स्टेप 2
यहां पर आपको सबसे ऊपर बाई तरफ Student Panel दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
स्टेप 3
इसके बाद revaluation 2023 को open करें
स्टेप 4
अब आपको यहां पर दो ऑप्शन दिखाई देंगे apply for Revaluation और apply for Retotaling आप अपनी इच्छा के अनुसार जो भी भरवाना चाहते हैं उस पर क्लिक करें
स्टेप 5
MDSU Retotaling form भरने के अन्य सभी स्टेप ऊपर बताए गए MDSU Revaluation form भरने के समान ही है इससे आप अपने मोबाइल से ही आसानी से अपना बढ़ सकते हैं।
अपना फॉर्म भरने के बाद प्रिंट या PDF/Screenshot लेना ना भूले
MDSU Revaluation Form Challan status
कई बार आपके बैंक अकाउंट से पैसे कट जाते हैं परंतु आपका चालान pending में चला जाता है, इसलिए दोबारा चेक करने के लिए आप अपना चालान स्टेटस आसानी से देख सकते हैं । इन चरणों का अनुसरण करें –
स्टेप 1
सबसे पहले MDSU, अजमेर की वेबसाइट पर जाएं
स्टेप 2
अब यहां पर Student Panel को चयनित करें
स्टेप 3
अब आपको Revaluation 2023 वाले विकल्प पर क्लिक करना है
स्टेप 4
तत्पश्चात आपको यहां पर Check Your Challan Status दिखाई देगा
स्टेप 5
अब अपने Revaluation form की application ID डाले और Check Challan Payment Status को क्लिक करें
स्टेप 6
यहां से आप देख सकते हैं कि आपका चालान सफल हो चुका है या नही, अगर आपके पैसे कट गए और चालान नहीं भरा तो थोड़ा समय प्रतीक्षा करिए अगर फिर भी समस्या दूर नहीं होती तो आप MDSU हेल्पलाइन से संपर्क करें
MDSU Revaluation Result 2023
दोस्तो अधिकतर MDSU Revaluation result, रिवेल्यूएशन फॉर्म भरने के 40- 45 दिन के अंदर आता है ।
यहां आपको MDSU Rechecking Result 2023 के बारे में पूरी जानकारी दी गई है, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना रिचेकिंग रिजल्ट 2023 देखें।
यहां चेक करें – MDSU Revaluation Result 2023
जैसे ही हमे कोई ऑफिशियल सूचना मिलेगी हम तुरंत जानकारी अपडेट कर देंगे ।
FAQS about MDSU Revaluation
MDSU Revaluation Form 2023 ?
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर में revaluation form भरने शुरू हो चुके है, अपने मोबाइल से फॉर्म अप्लाई कैसे भरें और MDSU Revaluation Form 2023 last date की पूरी जानकारी पढ़े ।
MDSU Revaluation Form 2023 last date ?
अजमेर विश्वविद्यालय द्वारा सभी कक्षाओं के लिए MDSU Revaluation Form 2023 last date अलग-अलग दिनाक निर्धारित की गई है, 28 जुलाई से 15 अगस्त तक समय निर्धारित किया गया है । सामान्य तौर पर आपके रिजल्ट आने के 15 दिन तक MDSU Revaluation Form 2023 भरें जा सकते है।
MDSU Revaluation Form 2023 fees ?
महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी, अजमेर ने MDSU Revaluation Form 2023 fees 300 रूपए प्रति विषय के हिसाब से निर्धारित की है
MDSU Helpline number ?
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर द्वारा किसी प्रकार की सहायता पाने के लिए आप संपर्क 9587616952 और 9460713224 नंबर पर संपर्क
MDSU Rechecking Form 2023 fees ?
अजमेर विश्वविधालय ने MDSU Rechecking Form fees, 300 रूपए प्रति विषय के हिसाब से निर्धारित की है
MDSU Revaluation form ba 1st year ?
अजमेर यूनिवर्सिटी ने MDSU Rechecking form BA 1st year के लिए जारी कर रखे हैं। MDSU Revaluation form BA 1st year के लिए 300 रुपए प्रत्येक विषय के हिसाब फीस निर्धारित की गई है । अजमेर विश्वविद्यालय ने MDSU revaluation form BA 1st year 2023 Last Date 21 अगस्त 2023 निश्चित की गई है।
अंतिम शब्द
मित्रो इस पोस्ट ने हमने आपको MDSU Revaluation Form 2023, MDSU Revaluation Form 2023 Last Date और MDSU Revaluation form 2023 fees के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। आशा है कि आपसे सभी प्रश्न अब दूर हो गए होंगे।
अगर फिर भी आपको MDSU Rechecking form से जुड़ी कोई परेशानी हो रही है तो आप हमसे कॉमेंट करके पूछ सकते है ।
राम राम 🕉️🇮🇳🙏🏻
MDSU, Ajmer और नौकरी से जुडी अन्य जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें ⬇️
अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप फेसबुक पर शेयर करना ना भूले ⬇️