क्या आप google पर Loan Resource app, सर्च कर रहे है, और तुरंत लोन लेना चाहते है। पैसों की ज्यादा आवश्यकता है ? तो आपके बहुत सारे प्रश्न होंगे जैसे Loan Resource app क्या होता है? लोन लेने की प्रक्रिया क्या है ? कम ब्याज पर लोन कैसे ले सकते हैं ? क्या क्या योग्यता है ? क्या डॉक्यूमेंट लगते है ? और कौन सा loan resources app सबसे बढ़िया है ?
तो चिंता मत कीजिए इस लेख को आराम से पूरा पढ़िए आपके सारे सवाल दूर हो जाएंगे । इस पोस्ट में हम आपको loan resource app के बारे में पूरी जानकारी देंगे तो चलिए शुरू करते है –
Contents
- 1 Loan Resource app क्या है ?
- 2 Loan Resources app से लोन लेने की योग्यता ?
- 3 Loan Resource app से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज :
- 4 Loan Resources App से कितना लोन ले सकते हैं ?
- 5 Loan Resource App से पर्सनल लोन कैसे ले ?
- 6 Loan Resource App Interest Rate (ब्याज दर) :
- 7 Loan Resources App से लोन लेने के लाभ और नुकसान :
- 8 RBI Approved Loan Apps in india
- 9 Loan Resource App Review
- 10 ध्यान रखें :
- 11 FAQS about Loan Resource App
- 12 Video Tutorial :
- 13 निष्कर्ष (Conclusion) :
दोस्तो आज के इस आधुनिक युग में हमे कई बार पैसों की आवश्यकता पड़ती है बहुत बार हम अपने दोस्तों से भी पैसे नहीं मांग सकते इसलिए लोन रिसोर्स ऐप सबसे बढ़िया विकल्प है ।
मित्रो Loan Resources App के बारे में आप कहीं ना कहीं टीवी या विज्ञापन में जरूर सुने होंगे और इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप घर बैठे आसानी से 5 मिनट के समय में ही Personal Loan प्राप्त कर सकते हैं ।
लेकिन लोन लेने से पहले हम आपको बता देते हैं कि किसी भी प्रकार की एप से लोन लेने से पहले उस लोन देने वाले ऐप और कंपनी के बारे में अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर ले उसके बाद ही आगे के कदम उठाने चाहिए।
Loan Resource app क्या है ?
Loan resources App तुरंत लोन देने वाली ऐप्स होती है, जिसका उपयोग करके यूजर्स मात्र 5-10 मिनट में ऑनलाइन लोन प्राप्त कर सकते हैं ।
यदि आप भारत के नागरिक हैं और आपकी उम्र 18 साल से अधिक है तो आप इस ऐप का इस्तेमाल करके बिना कागजी कार्रवाई किए आधार कार्ड से लोन प्राप्त कर सकते हैं। यह Loan app आपकी छोटी बड़ी जरूरत का ध्यान रखते है और आपको आसानी से Loan(लोन) प्रदान करती है।
इसके अलावा आज कल 7 days loan app भी बहुत लोकप्रिय हो रही है, इस लेख में 7 days loan app list की जानकारी भी दी गई है ।
Loan Resources app से लोन लेने की योग्यता ?
दोस्तों जैसा कि आपको पता है कोई भी सरकारी या गैर सरकारी बैंक लोन देने से पहले कुछ नियम और शर्तों को पूरा करवाता है और अगर आप इन नियम और शर्तों को पूरा करने में पूरी तरह सक्षम होते हैं तभी यह आपको लोन प्रदान करते हैं नहीं तो आपके एप्लीकेशन को अस्वीकार कर दिया जाता है।
इसीलिए हम आपको इसके कुछ नियम बता रहे हैं :-
- इस ऐप से सिर्फ भारतीय नागरिकों को ही लोन प्रदान किया जाता है।
- आवेदन करता कि उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए
- सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप को लोन तभी दिया जाता है जब आपके पास कोई रोजगार हो
- लोन लेने के लिए आपको अपनी सैलरी स्लिप या किसी उद्योग का सर्टिफिकेट देना होता है जहां पर आप काम करते हैं।
Loan Resource app से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज :
Loan Resources app से ऋण प्राप्त करने से पहले आपको कुछ जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत करने होते हैं तभी आप को लोन दिया जाता है जो निम्नलिखित हैं –
- आधार कार्ड (ID proof)
- पैन कार्ड (PAN CARD)
- निवास प्रमाण पत्र (adress proof)
- बैंक अकाउंट नंबर (Bank details)
- सैलरी स्लीप (salary receipt)
- आय प्रमाण पत्र (income proof)
- रोजगार पत्र (Employment letter)
- इनकम टैक्स प्रूफ (ITR Detail)
- सिबिल स्कोर (CIBIL score)
Loan Resources App से कितना लोन ले सकते हैं ?
अब हम बात करते हैं कि Loan Resources App के माध्यम से हम कितना लोन की राशि प्राप्त कर सकते हैं देखिए अगर आप लोन लेने के लिए सक्षम है यानी कि आपकी जो भी आवश्यकता है वह पूरा कर रहे हैं तो इस प्लेटफार्म के जरिए आप ₹1000 से लेकर ₹10,00,000 तक लोन प्राप्त कर सकते है।
LEO Movie Download Link:
Loan Resource App से पर्सनल लोन कैसे ले ?
यदि आप loan resource app से ऑनलाइन लोन लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले इस ऐप में अपनी केवाईसी(KYC) वेरीफिकेशन करना होता है और केवाईसी वेरीफिकेशन कंप्लीट होने के 24 घंटे बाद आप इस ऐप की मदद से लोन प्राप्त कर सकते हैं –
• सबसे पहले अगर आपके पास एंड्रॉयड मोबाइल है तो गूगल प्ले स्टोर से या एप्पल मोबाइल है तो एप्पल एप स्टोर से अच्छा loan resource app download करना होगा ध्यान दें केवल गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर से ही लोन रिसोर्ट ऐप डाउनलोड करें अन्य किसी जगह से ऐसा कोई भी ऐप डाउनलोड ना करें
• अब आपको आपने जो भी loan resource app Download किया है उसे open करना होगा और जैसे ही ऐप ओपन करेंगे आपको लोन का विकल्प दिखाई देगा जिसे आप को सिलेक्ट कर लेना है।
• जैसे ही आप लोन के विकल्प पर सिलेक्ट करेंगे तो उसके बाद आपके सामने स्वीकृत राशि और उस पर लिया जाने वाला ब्याज प्रतिशत की सभी जानकारियां आपके सामने मिल जाएंगी। इस जानकारी और शर्तो को ध्यान से पढ़े, नही तो बाद में पछताना पड़ सकता है ।
• पहली बार में आप loan research app से केवल ₹1000 से 5000 तक का ही लोन प्राप्त कर सकते हैं इसलिए सही विकल्प को चुन ले और इसके बाद आपको अपने बैंक डिटेल्स की जानकारी देनी होती है ताकि आपको पैसा प्राप्त हो सके ध्यान रहे अपने बैंक की एटीएम पिन या सीवीवी नंबर ना शेयर करें।
• बैंक की जानकारी दर्ज करने के बाद लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में 1 घंटे के अंदर loan resource app free fire की तरफ से भेज दी जाती है।
• यह एप्प अपने ग्राहकों के विश्वास पर ही लोन प्रदान करती है इसीलिए यह पहले छोटा लोन देती है और उसे टाइम पर चुका देने के बाद दोबारा लोन लेने जाएंगे तो ₹2000 तक का लोन का विकल्प आने लगेगा और जब आप ₹2000 तक का लोन को समय पर चुका देते हैं तो आपके सामने ₹5000 तक का लोन का विकल्प खुल जाता है। ऐसे करते करते थोड़े ही समय में आप अपनी लोन लिमिट को बढ़ा सकते हैं ।
Loan Resource App Interest Rate (ब्याज दर) :
कोई भी बैंक आपको लोन देगा तो उस लोन पर ब्याज जरूर लेगा उसी तरह से यह ऐप भी प्रदान किए गए लोन पर ब्याज लेती है और यही इसकी कमाई का जरिया होता है और किसी भी कंपनी या बैंक से लोन लेने जा रहे हैं तो उसके ब्याज दर का जानकारी पूरी तरह से ले लेना चाहिए।
loan resources app की बात करें तो यह अपने ग्राहकों को कई प्रकार के ब्याज दरों पर लोन प्रदान करता है यह ब्याज दर प्रत्येक व्यक्ति का अलग-अलग हो सकता है और साथ ही साथ इन ऐप में 10-30% ब्याज दर पर लोन मिल सकते हैं। बजाय दर आपकी योग्यता और आपके लोन सीमा के हिसाब से लगती है ।
Loan Resources App से लोन लेने के लाभ और नुकसान :
दोस्तों हर चीज के फायदे और नुकसान दोनों होते हैं लोन रिसोर्स एप से लोन लेने के भी कुछ लाभ और नुकसान निम्न है –
लाभ :
- ये एप्लीकेशन आपको घर बैठे लोन प्रदान करते है।
- यह एप्लीकेशन आपको ऑनलाइन लोन देती है जिसका मतलब यह है कि आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है।
- यह एप्लीकेशन आपको केवल आधार कार्ड तथा पैन कार्ड पर लोन देता है।
- इसके द्वारा दी गई राशि सीधा आपके बैंक खाते में भेजी जाती है।
- यह एप्लीकेशन आपको तुरंत लोन राशि प्रदान करती है ।
- कोई कागजी कार्रवाई का झंझट नहीं होता सिर्फ फोटोस के माध्यम से और साइन करके लोन ले सकते हैं।
- आपको किसी बैंक जाकर लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ता और ना ही आपको कोई लंच टाइम की फिक्र होती आप किसी भी समय लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।
- आपको किसी से पैसे मांगने की जरूरत नही पड़ती, क्योंकि कई बार हमारे कुछ दोस्त/साथी हमे शर्मिंदा महसूस करवाते है ।
नुकसान :
- ये apps आपसे काफी अधिक ब्याज लेती है ।
- ये apps आपसे आपके लोन समय पर नहीं चुकाने पर हर रोज काफी अधिक late चार्ज लेते है ।
- जब आप इन एप्स को अपने फोन में इंस्टॉल करते हो तो यह आपके contact परमिशन भी लेती है कई बार कुछ एप्स समय पर लोन नहीं चुकाने पर या समय से पहले ही आपको फोन करके परेशान करने लगती है आपके दोस्तों रिश्तेदारों को भी फोन करके परेशान करने लगती है ऐसे बहुत सारे मामले सामने आए हैं ।
- कई बार अलग ही नियम और शर्ते लागू करती है इसलिए लोन लेते समय सभी बाते ध्यान से पढ़े ।
RBI Approved Loan Apps in india
जब भी आप loan लेते है तो किसी भी जगह से Loan apps डाउनलोड ना करें, Personal Loan Resource App का ही उपयोग करें । कुछ rbi registered loan app की सूची निम्न है –
Personal Loan Resource App list :
- Bajaj finserv,
- Paisa Bazaar
- KreditBee,
- Ring,
- Nira
- Money view
- Stashfin
- CASHe
- Dhani,
- Navi,
- Zest money
इसके अलावा, आज कल तो paytm और phonepe भी लोन देते हैं।
Loan Resource App Review
यहां पर आपको 7 Best Loan Resource App बताई जायेगी जिनकी रेटिंग भी अच्छी है, और साथ ही Loan Resource App Review भी दिया गया है। इन apps को करोड़ों लोग उपयोग कर रहे है –
1.Moneyview
दोस्तो Moneyview एक जाना माना नाम है, आपने बहुत बार टीवी और यूट्यूब पर इसके विज्ञापन देखे होंगे । गूगल प्ले स्टोर पर सबसे अच्छी रेटिंग वाला पर्सनल लोन app Moneyview ही है। इनका आसान और त्वरित लोन देने की प्रक्रिया इन्हे लोकप्रिय बनाती है । Moneyview सबसे बढ़िया Loan Resource App for Android है।
Moneyview में आप 10 लाख तक का लोन ले सकते है वो भी 5 साल के EMI के अनुसार, लंबे समय तक बिना परेशान हुए आप आराम से अपनी EMI भर सकते है।
Moneyview को प्लेस्टोर से 1 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और इसकी रेटिंग 4.7 है।
2. Nira
मित्रो आजकल Nira पर्सनल लोन एप बहुत फेमस हो रहा है । यह ऐप एक लाख तक का लोन उपलब्ध करवाती हैं और इनकी लोन की समय अवधि 3 माह से 12 महीने तक की होती है । इसके अलावा यह प्रतिमाह 2 से 3% ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करवाते हैं। जो की सामान्य ब्याज दर है।
गूगल प्लेस्टोर पर इसे भी एक करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं और इसकी रेटिंग 4.3 है।
3. KreditBee
दोस्तों पर्सनल लोन एप्स में KreditBee एक पुराना नाम है । ये एक प्रसिद्ध loan app है जो आपको 4 लाख तक का लोन उपलब्ध करवाती है । इसके साथ ही आपको लोन भरने के लिए अधिकतम 2 साल का समय दिया जाता है ।
इसके साथ ही KreditBee में आपको सही समय पर EMI भरने के पुरुस्कार के रूप में KreditBee points दिए जाते है, जिन्हे आप Shoping, रिचार्ज, बिल आदि भरने में उपयोग ले सकते है।
गूगल प्ले स्टोर पर KreditBee को 5 करोड़ से अधिक लोगो ने डाउनलोड किया है और इसकी रेटिंग 4.4 स्टार है और ये केवल 10MB के छोटे साइज का ऐप है जो आपके मोबाइल में आराम से डाउनलोड हो जायेगा ।
4. Bajaj Finserv
प्रिय पाठको Loan Resource app के ब्रह्मांड में Bajaj Finserv सबसे बड़ा है । इसे आप पर्सनल लोन और finance apps का राजा भी कह सकते है। पिछले 10-12 साल से Bajaj Finserv मार्केट में है और दूर दूर तक इसका कोई कंपटीशन नहीं है ।
Bajaj Finserv से आप पर्सनल लोन तो ले ही सकते हैं इसके साथ ही आप टीवी, मोबाइल, घरेलू सामान, फ्रिज, अन्य छोटी-बड़ी चीज से लेकर कार, मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर आदि वाहन भी फाइनेंस करवा सकते हैं।
Bajaj Finserv को गूगल प्ले स्टोर पर 5 करोड से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और इसकी रेटिंग 4.5 है । इसके अलावा Bajaj Finserv में आपको रिवार्ड पॉइंट्स भी दिए जाते हैं जिनकी सहायता से आपको रिचार्ज, शॉपिंग आदि में छूट मिलती है।
5. Ring
साथियों Ring app ने थोड़े ही समय में काफी लोकप्रियता बनाई है। यह ऐप आपको 35000 तक का पर्सनल लोन उपलब्ध करवाती है इस ऐप की सबसे अच्छी बात यह है कि अन्य सभी ऐप्स की तुलना में यहां पर आपको लोन शीघ्रता से प्रदान किया जाता है।
इसके साथ ही Ring आपको एक शॉपिंग कार्ड उपलब्ध करवाता है इसकी सहायता से आप 5 लाख से अधिक स्टोर पर शॉपिंग कर सकते हैं ।
Ring को गूगल प्ले स्टोर पर एक करोड़ से अधिक लोगों ने इंस्टॉल किया है और इसकी रेटिंग 4.3 स्टार है।
तो दोस्तो यह थी वह 5 एप्स जो पर्सनल लोन के लिए सबसे ज्यादा उपयोग में ली जाती है।
आजकल phonepe और पेटीएम भी पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करते हैं आप उन्हें भी चेक कर सकते हैं।
6. Paytm Personal Loan
पेटीएम द्वारा पर्सनल लोन लेने की सुविधा दी जाती है पेटीएम एक बड़ी और विश्वास जनक कंपनी है इसके साथ ही पेटीएम के बहुत सारे शहरों में स्टोर भी उपलब्ध हैं।
Paytm को गूगल प्ले स्टोर पर 10 करोड से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और इसकी रेटिंग 4.5 है । पेटीएम पर पर्सनल लोन के साथ आप रिचार्ज कर सकते हैं, अपने बिल भर सकते हैं, पैसे भेज सकते हैं, शॉपिंग कर सकते हैं, मूवी, फ्लाइट,बस, की टिकट बुक कर सकते हैं।
7. Phonepe Personal Loan
साथियों Phonepe एक बहुत बड़ा और जाना माना नाम है गूगल प्ले स्टोर पर 50 करोड से भी अधिक लोगों ने Phonepe डाउनलोड किया है और इसकी रेटिंग 4.5 है ।
पेटीएम की तरह फोनपे पर भी आप अपनी दैनिक दिनचर्या से जुड़े सभी काम कर सकते हैं जैसे बिजली का बिल भरना, मोबाइल रिचार्ज करना, टीवी रिचार्ज करना, बस, फ्लाइट और मेट्रो की टिकट बुक करना। इसके साथ साथ शॉपिंग करना और आप फोन पर पर डिजिटल गोल्ड भी खरीद सकते हैं ।
तो दोस्तो ये थी Loan Resource App for Android and Loan Resource App for iPhone की लिस्ट, अब आप अपनी आवश्यकता और रुचि के अनुसार इनमें से कोई सा भी एप्स देख सकते हैं।
ध्यान रखें :
- हर किसी जगह से ऐसी कोई भी एप्स ना डाउनलोड करें एंड्रॉयड में सिर्फ प्ले स्टोर या आईफोन में एप स्टोर से ही एप्स डाउनलोड करें कोई भी अन्य स्थान से Loan Resource App Apk ना डाउनलोड करें।
- इसके अलावा कोई भी फर्जी ऐप से लोन ना लें क्योंकि हो सकता है वह ऐप आपको लोन तो ज्यादा दे और कम ब्याज पर भी दे परंतु आगे जाकर आपको उसमें कोई दिक्कत हो सकती है इसलिए ध्यान रखें
- केवल वह ऐप्स डाउनलोड करें जिनकी रेटिंग अच्छी हो और जिन्हें काफी लोग यूज़ कर रहे हो और आप इन ऐप्स के रिव्यू अवश्य देखे की लोग उस ऐप के बारे में क्या बता रहे हैं।।
FAQS about Loan Resource App
लोन रिसोर्स ऐप क्या है (loan resource app kya hai) ?
ये वे मोबाइल ऐप के माध्यम से विभिन्न प्रकार के व्यवसाय और पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप अपने आधार कार्ड और PAN कार्ड के द्वारा घर बैठे लोन ले सकते हैं । ये पैसे आपके बैंक खाते में भेज दिए जाते है । Google Play Store और Apple App Store में 50 से भी ज्यादा मोबाइल लोन ऐप उपलब्ध हैं।
क्या प्राइवेट लोन लीगल (वैध) है?
हां, आप अपनी जरूरतों और अपनी योग्यता के हिसाब से अपने पसंदीदा बैंक या मोबाइल एप से पर्सनल लोन ले सकते हैं।
Loan Resource app से loan कैसे लें ?
इनके मोबाइल ऐप से आप ऑनलाइन लोन ले सकते हैं, इस एप से लोन लेने के लिए आपके पास आपका बैंक खाता होना अनिवार्य है क्योंकि लोन राशि सीधा खाते में ही आता है, यहां से लोन लेने के लिए आपको आपके सारे कागजात ऑनलाइन अपलोड करने होते हैं |
Loan Resource app कितने समय के लिए लोन देती है ?
आमतौर पर लोन 90 दिन से 15 महीने के लिए दिया जाता है, पर हर app का लोन के हिसाब से अपना अलग अलग समय निर्धारित किया जाता है।
क्या लोन ऐप्स सिबिल स्कोर को प्रभावित करते हैं?
हां, अगर आप समय पर अपना लोन नहीं चूकाते हैं तो आपका सिबिल स्कोर कम कर दिया जाता है जिससे आपको दोबारा लोन लेने में परेशानी हो सकती है परंतु अगर आप समय-समय पर अपना लोन चूकाते हैं तो आपका सिबिल स्कोर बढ़ता है जिससे आपकी लोन लिमिट भी बढ़ती है और आपको दोबारा लोन लेने में भी आसानी रहती है तो इस बात का ध्यान रखें कि अपना लोन समय पर चुकाए।
क्या लोन ऐप मेरे बैंक अकाउंट को ब्लॉक कर सकता है?
जी हां लोन एप्स आपके बैंक से संपर्क करके या आपके बैंक मैनेजर से बात करके आपके बैंक अकाउंट को ब्लॉक करवा सकता है ।
एक अच्छा सिबिल स्कोर क्या है?
अलग-अलग बैंकों में सिबिल स्कोर अलग-अलग होता है परंतु ज्यादातर बैंक में 700 से ऊपर का सिबिल स्कोर(CIBIL SCORE) बहुत अच्छा माना जाता है ऐसे लोगों को बैंक/मोबाइल ऐप्स बहुत जल्दी लोन देते हैं ।
क्या ऑनलाइन लोन लीगल है?
जी हां, ऑनलाइन लोन लेना लीगल (वैध) है आप अच्छे सुरक्षित ऐप से ऑनलाइन लोन ले सकते हैं ।
RBI approved loan apps in india ?
RBI approved loan apps in india की लिस्ट दी गई है –
• Bajaj finserv
• KreditBee
• Stashfin
• CASHe
• Branch
• TrueBalance,
• Dhani,
• Navi,
• Zest money
what are loan apps ?
Apps that Provides us instant loan without any physical documents, Called Loan apps. To take loan from these apps we do not need to go anywhere (like Bank, any office). These apps are easy to use. Checkout Best Instant Loan apps List on Our website.
Video Tutorial :
निष्कर्ष (Conclusion) :
आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि Loan Resource App क्या होते ही और loan resources app से पर्सनल लोन कैसे ले सकते हैं और RBI approved loan apps in india की लिस्ट दी है।
आशा है कि अब आपके सारे प्रश्न दूर हो गए होंगे पर अभी भी आपका कोई शंका है तो नीचे कमेंट करके बताए ।
एक बात का ध्यान रखें कहीं से भी लोन लेने से पहले आप उस कंपनी के बारे में अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर लें तभी लोन के लिए अप्लाई करें क्योंकि हमारी वेबसाइट mgsuresult.com का काम केवल इंफॉर्मेशन प्रदान करना है।
दोस्तो एक आर्टिकल लिखने में बहुत मेहनत लगती है, अपने दोस्तो के साथ ये जानकारी व्हाट्सएप, फेसबुक पर शेयर करें ⬇️⬇️